जालौन-उरई। भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में उपभोक्ताओं को जबरन
एटीएम कार्ड लेने के लिए अधिकारी व कर्मचारी मजबूर कर रहे हैं। इतना ही
नहीं बिना एटीएम कार्ड लिए उपभोक्ताओं को भुगतान करने से भी मना कर दिया
जाता है। जिसकी शिकायत पीड़ित उपभोक्ता ने जिलाधिकारी से की। वहीं शाखा
प्रबंधक का कहना है कि नए नियमों के अनुसार प्रत्येक खाताधारक को एटीएम
कार्ड लेना अनिवार्य कर दिया गया है।
स्थानीय चुर्खीरोड निवासी एसपी सिंह ने जिलाधिकारी रामगणेश को एक शिकायती-पत्र प्रेषित करते हुए बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में तैनात अधिकारी व कर्मचारी उपभोक्ताओं को जबरन एटीएम कार्ड लेने के लिए मजबूर कर रहे हैं। शनिवार को जब वह रूपए निकालने के लिए शाखा में पहुंचे तो बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें बिना एटीएम कार्ड लिए भुगतान करने से मना कर दिया। पीड़ित उपभोक्ता ने जबरन एटीएम कार्ड न बनाए जाने की मांग जिलाधिकारी से की।
स्थानीय चुर्खीरोड निवासी एसपी सिंह ने जिलाधिकारी रामगणेश को एक शिकायती-पत्र प्रेषित करते हुए बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में तैनात अधिकारी व कर्मचारी उपभोक्ताओं को जबरन एटीएम कार्ड लेने के लिए मजबूर कर रहे हैं। शनिवार को जब वह रूपए निकालने के लिए शाखा में पहुंचे तो बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें बिना एटीएम कार्ड लिए भुगतान करने से मना कर दिया। पीड़ित उपभोक्ता ने जबरन एटीएम कार्ड न बनाए जाने की मांग जिलाधिकारी से की।
Brijendra
0 comments:
Post a Comment