Saturday, December 26, 2015

उरई, जागरण संवाददाता : बिना बताये लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे चार सहायक अध्यापकों पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने सेवा समाप्ति की कार्रवाई कर दी। साथ ही चेतावनी दी गयी कि जो भी अध्यापक कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जानकारी हुई कि कई शिक्षक लंबे समय से बिना बताये अनुपस्थित चल रहे हैं। इस पर बीएसए ने कार्यालय से और खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से जानकारी कराई तो पता चला कि प्राथमिक विद्यालय छतारे का पुरा में कार्यरत सहायक अध्यापक आशुतोष कुशवाहा तीन वर्ष से अनुपस्थित हैं। स्कूल न आने की कोई वजह भी स्पष्ट नहीं की है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरगंवा के सहायक अध्यापक सुधांशु ¨सह भी तीन वर्ष से बिना सूचना के गायब हैं। प्राथमिक विद्यालय बदावली में तैनात सहायक अध्यापक नीलम गुप्ता चार वर्ष से शिक्षण कार्य करने नहीं आ रही हैं। इसी तरह से प्राथमिक विद्यालय सोंधी में तैनात शिखा वर्मा भी चार वर्ष से अनुपस्थित चल रही हैं। इसको घोर लापरवाही मानते हुए बीएसए ने चारों अध्यापकों की सेवा समाप्ति कर दी है। बीएसए ने बताया कि इसके पहले इन शिक्षकों को नोटिस दिये गये थे लेकिन किसी ने उपस्थित होकर जवाब नहीं दिया।

0 comments:

Post a Comment

Unordered List

Sample Text

Popular Posts

Recent Posts

Text Widget