Tuesday, December 22, 2015

उरई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आशा सम्मेलन का आयोजन आज अंबेडकर चैराहा स्थित मणींद्रालय सभागार में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आये सदर विधायक दयाशंकर वर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी आशाराम गौतम व संचालन डाॅ. धर्मेंद्र ने किया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आशा कार्यकत्रियों को सम्मानित करने के लिए पूर्व में ही आयोजन निर्धारित कर दिया गया था। जिसके क्रम में आज मणींद्रालय सभागार में कार्यक्रम के आयोजन के दौरान सर्वप्रथम मुख्य चिकित्साधिकारी ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरूआत की और आयोजित कार्यक्रम के उद्देशों को विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सम्मेलन के माध्यम् से सुदूर क्षेत्रों में कार्यरत आशा कार्यकत्रियों को प्रोत्साहन तथा उनके कार्य के प्रति निष्ठा और लगन को समाज में गरिमामयी स्थान दिलाना ही कार्यक्रम को महत्वपूर्ण उद्देश्य है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये दयाशंकर वर्मा ने उपस्थित लोगों को शासन की चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी गिनाई और कहा कि सरकार की मंशा है कि हर तबके के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सारी सुविधाये मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकत्रियों की लगन और कार्य करने की क्षमता को देखते हुए उनके वेतनमान को बढ़ाने की पुरजोर कोशिश की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जो पर्चा एक रुपये में बनाया जा रहा है जल्द ही उसको निःशुल्क कराने के लिए प्रयास जारी हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. बीएम खैर ने आशा योजना तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रम के शुरू होने से लेकर अब तक इस दौरान आशाओं के कार्य व उनकी भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बाद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला प्रबंधक डाॅ प्रेमप्रताप सिंह ने संचालित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅं. आशाराम गौतम ने सभी आशा कार्यकत्रियों का आभार प्रगट किया और उनसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए आवाहन किया। इस दौरान मुख्य रूप से महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डाॅ. सुनीता बनौधा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुग्रीव बाबू, डाॅ जी. प्रसाद, डाॅ धर्मेंद्र, पकंज कुमार (जिला लेखा प्रबंधक) व स्वयं सेवी संस्था के राजेश भदौरिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
इन्हें किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान प्रथम पुरस्कार पाने वालों को पांच हजार रुपये दिये गये जिनमें ममता शुक्ला, संगीता भदौरिया, संतोषी, अनसुइया, मीनादेवी, रतन कुवंर, शान्ति देवी, भरत कुमारी, रानी देवी चयनित रहीं। द्वितीय पुरस्कार दो हजार रुपये दिये गये जिसमें गीतादेवी, अंगूरी देवी, महरूनिशा, श्रीबाई, किरन देवी, मीरा, शायराबानो, गायत्री देवी, सुनयना देवी चयनित हुई। अंतिम व तृतीय पुरस्कार पाने वालों में सुमन देवी, ऊषा देवी, प्रभा देवी, कलावती, सुषमा, उमादेवी, निर्मला, सुधा गुप्ता, निर्मला कुमारी मौजूद रहीं।

0 comments:

Post a Comment

Unordered List

Sample Text

Popular Posts

Recent Posts

Text Widget