Sunday, December 11, 2016

कोंच। कल प्रमुख मुस्लिम त्योहार बाराबफात शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर रविवार को प्रशासन ने अपनी हनक दिखाई, एसडीएम, सीओ व तहसीलदार की अगुवाई में पुलिस और पीएसी बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। बूटों की भारी थाप से निश्चित रूप से अराजक तत्वों के दिलों में भय समाया होगा। जगह जगह रुक कर अधिकारियों ने नागरिकों से कहा कि त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिये हरसंभव तैयारी प्रशासन ने कर ली है, जिसने भी शांति भंग करने का प्रयास किया उससे सख्ती के साथ निपटा जायेगा।
जुलूसे मोहम्मदी को लेकर प्रशासन न केवल अपना होमवर्क कर चुका है बल्कि नागरिकों को अपनी हनक से बाकिफ भी करा दिया है। रविवार की शाम एसडीएम मोईन उल इस्लाम, सीओ एके शुक्ल, तहसीलदार भूपाल सिंह और कोतवाल देवेन्द्रकुमार द्विवेदी की अगुवाई में कोतवाली से फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस और पीएसी बल की भारी संख्या के साथ प्रशासन ने नगर के मुख्य राजमार्ग और बाजारों में मार्च निकाल कर नागरिकों को यह जताने का प्रयास किया कि त्योहार के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। अधिकारियों ने कहा भी कि त्योहार की शुचिता बनाये रखें और किसी भी प्रकार का अभद्र प्रदर्शन न करते हुये शांति और सद्भाव के साथ पर्व मनायें। इस दौरान एसएसआई अजयकुमार सिंह, सुरही चौकी इंचार्ज संजीव यादव, सागर चौकी इंचार्ज रवीन्द्रकुमार त्रिपाठी, एसआई विनोदकुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Unordered List

Sample Text

Popular Posts

Recent Posts

Text Widget